जयपुर, 05 अगस्त। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग के अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा, अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा अपने उद्बोधन में संस्थान को शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में नये आयामों को स्थापित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। सी.डी.एफ.टी., बस्सी, जयपुर के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच ने अपने स्वागत उद्बोधन में माननीय कुलपति का सी.डी.एफ.टी., बस्सी की जिम्मेदारियॉ प्रदान करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वासन दिया कि संस्थान के भौतिक एवं शैक्षणिक स्तर को नये आयामों पर पहुॅचाने की भरपूर कोशिश करेंगे। इसके पश्चात् माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के चहुमुखी विकास में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के भूमिका से सभी को अवगत कराया तथा अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सदन के सम्मुख रखा। माननीय कुलपति ने अपने उद्बोधन में बताया कि व्यक्ति की मानसिकता उसके विकास एवं क्षय में किस प्रकार सहायक होती है। अतः शिक्षक अपनी सकारात्मक मानसिकता से आवंटित कार्य का सम्पादन करे। कार्यक्रम के अन्त में पी.जी.आई.वी.ई.आर. तथा सी.डी.एफ.टी., बस्सी, जयपुर के शिक्षकों ने माननीय कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिन्नदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि सिंह द्वारा किया गया तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!