जयपुर, 26 मार्च। प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, कुलपति, राजुवास ने 25-26 मार्च को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर का दौरा कर संस्थान के विभिन्न विभागों का विस्तृत अवलोकन किया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने कुलपति महोदय को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में पावर पाईन्ट प्रस्तुति के माध्यम से अवगत कराया। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों/प्रभारियों ने भी पावर पोईन्ट प्रस्तुति के माध्यम से अपने-अपने विभागों की विभिन्न जानकारियों जैसे विभाग के संकाय सदस्यों, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों एवं उनके अनुसंधान विषयों, विभाग द्वारा प्रकाशित शोध यत्रों, विभाग द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो, उनकी समस्याओं आदि के बारे में कुलपति महोदय को अवगत कराया। कुलपति महोदय ने सभी विभागों के संकाय सदस्यों से बारी-बारी से वार्तालाप कर प्रभावी एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने संस्थान के पशुधन फार्म संकुल और वेटरनरी क्लिनिकल परिसर का निरीक्षण भी किया। संस्थान में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) शिविर के स्वयंसेवको को संबोधित किया तथा उन्हें जीवन में सेवा भावना, अनुशासन तथा वेटरनरी प्रोफेशन के प्रति निष्ठा के लिये प्रेरित किया। कुलपति महोदय एवं राजुवास की प्रथम महिला श्रीमती मंजू गर्ग के सम्मान में शुक्रवार की शाम को संस्थान के संकाय सदस्यों के परिवारजनों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संकाय सदस्यों तथा उनके परिवारजनों ने मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। अपने दो दिनों के दौरे के दौरान उन्होंने बस्सी, जयपुर स्थित डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया।
Follow Us!