बीकानेर, 01 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शनिवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा तैयार “राजुवास कैलेण्डर-2022” का लोकार्पण किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं शिक्षा प्रसार गतिविधियों की अद्यतन जानकारी और पशुपालकों को तकनीकी जानकारी का बहुरंगी राजुवास कैलेण्डर प्रति वर्ष जारी किया जाता है। राजुवास जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि राजुवास कैलेण्डर में पशुपालकों के लिए मासिक निर्देशिका का प्रकाशन किया गया है जिसमें पशुपालकों के लिए उस माह में वैज्ञानिक हिदायतों और किए जाने वाले पशुपालन संबंधी कार्यों का विवरण शामिल किया गया है। इस कैलेण्डर में वेटरनरी विश्वविद्यालय की समस्त गतिविधियों और कार्यक्रमों का दिग्दर्शन भी किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. जे.एस. मेहता, अधिष्ठाता स्नातक Ÿार अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. अन्जू चाहर, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी भी उपस्थित थे।
Follow Us!