कुलपति प्रो. गर्ग हुए विज्ञान भूषण अवार्ड से सम्मानित

बीकानेर 07 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग को उदयपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट और इन्फेक्शस डिजीज स्पेशलिस्ट की “एकल स्वास्थ्य और राष्ट्रीय समृद्धि पर पशु स्वास्थ्य का प्रभाव” विषय पर आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में “विज्ञान भूषण अलंकरण अवार्ड” से सम्मानित किया गया। प्रो. गर्ग को विज्ञान परिषद् प्रयाग, जोधपुर के डॉ. डी.डी. ओझा डॉयरेक्टर द्वारा यह सम्मान पशुचिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। गौरतलब है कि कुलपति प्रो. गर्ग को पूर्व में भी उत्तरबंगा कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, कालीकट विश्वविद्यालय, केरल एवं आई.एस.वी.पी.टी सोसाइटी द्वारा पशुचिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।