बीकानेर, 7 अगस्त। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बुधवार को विद्यार्थियों से विभिन्न मुद्दो पर परस्पर संवाद हेतु इंटरेक्शन किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों से जीवन अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उद्देश्य एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान उनके विद्यार्थियों की प्रतिभा से होती है विद्यार्थी एवं शिक्षकों के बीच खुला संवाद होना चाहिए। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों को उद्यमिता अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया एवं अपनी शिक्षा एवं कार्य को पूर्ण लग्न से करने हेतु प्रेरित किया। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने कार्यक्रम के आरंभ से सभी का स्वागत किया। प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. अशोक डांगी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Follow Us!