डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर मे मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
बस्सी,09 जनवरी । डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर के परिसर में 09 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । ज्ञातव्य रहे की राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को आयोजित किया जाता है, इस वर्ष महाविद्यालय में आगामी दिवस का अवकाश होने की वजह से कार्यक्रम को गुरुवार को संपन्न किया गया । ।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रो. (डॉ). रोहिताश दाधीच ने स्वामी विवेकानंद की जीवनशैली से जुड़े हुए मानवतावादी पक्ष, हिन्दू दर्शन एवं भारतीय आध्यात्मिकता के बिन्दुओ पर प्रकाश डाला । उन्होंने प्रत्येक मानव को आज के समय में स्वामी विवेकानंद की विशेषताओं को जीवन में उतारने का आह्वाहन किया साथ ही बताया की किस तरीके से ज्ञान और विचारो में एकता लाकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता हैं । इसी दौरान महाविद्यालय परिसर में निबन्ध एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं खेल भावनाओ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । अंत में डॉ ममता ठाकुर ने सभी का धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया ।
—
Follow Us!