कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

बीकानेर 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के 78वें पर्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण कर सलामी दी एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति आचार्य दीक्षित ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया एवं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कुलपति आचार्य दीक्षित ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन सम्पूर्ण भारत वासियों ने परतंत्रता की बेडियों से अपने आप को आजाद करवाया एवं स्वतंत्रता के सुख का अहसास किया। आज हमें हजारों कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुणय रखने, देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने, हर एक देशवासी में राष्ट्रवाद का समावेश करने एवं देश के उत्तरोतर विकास में हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। देश में साम्प्रदायिक सद्भाव, विकास एवं सामाजिक समरता की मिशाल पेश करने हेतु अपने आप को दृढ़ संकल्प करना चाहिए। कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि आजादी से पहले भारत एक सम्पन्न देश था लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के उपरान्त हम पिछडे देशो की श्रेणी में शामिल हो गये। देश की आजादी के उपरान्त हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, हमारे वैज्ञानिकों के प्रयासों से हमने पुनः संपन्नता प्राप्त की। आज भारत विश्व में कई तकनीकों एवं उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। हमें हमारी भाषा, संस्कृति, शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान को अक्षुणय रखना होगा। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी हमारा ही दायित्व है। हमारे इन प्रयासों से देश सही मायनो में विकास के पथ पर अग्रसर होगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय के संरचनात्मक सुद्दढ़ीकरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं मुहया कराने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। पशुचिकित्सा शिक्षा एवं पशु विज्ञान के क्षेत्र में नवीन शोध, आविष्कारों, ज्ञानवर्धक, कौशल तकनीक का हस्तांतरण कर हमें प्रदेश की उन्नति, कल्याण एवं अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देना होगा। आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आई.सी.टी., रोबोटिक आदि का उपयोग देश विकास में करना होगा। इस अवसर परं विश्वविद्यालय अधिकारी, डीन-डॉयरेक्टर, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम जन उपस्थित रहे। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कुलपति आचार्य दीक्षित ने नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों व अधिकारियों ने बड़े उत्साह में शामिल होकर पौधे रोपित किए एवं इनकी नियमित देखभाल एवं रक्षा का प्रण लिया।