बीकानेर 09 अक्टूबर। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर परिसर में बुधवार को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा नए कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। कुलपति आचार्य दीक्षित ने बताया कि वेटरनरी प्रोफेशन में छात्राओं की रूचि लगातार बढ़ी है जिससे प्रत्येक वर्ष छात्राओं का प्रवेश प्रतिशत बढ़ा है अतः छात्राओं हेतु छात्रावास की आवश्यकता को देखते है सभी सुविधाओं से सुसज्जित 20 कमरों का नवीन छात्रावास तैयार किया जा रहा है जो कि इस महाविद्यालय में पढने वाली छात्राओं हेतु सुविधा के साथ-साथ सुरक्षित आवास भी होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. राहुल सिंह पाल , परीक्षा नियन्त्रक डॉ. सुनीता पारीक और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व इन्चार्ज एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
Follow Us!