जयपुर, 29 अक्टूबर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर (उत्तराखण्ड) के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2022 तक आयोजित होने वाले 17वीं ऑल इण्डिया वेटेरनरी कॉलेज बैडमिन्टन और टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट एवं प्रोफेशनल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के 20 सदस्यीय विद्यार्थियों के दल को संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने सादे समारोह में ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दल में 9 लड़के तथा 11 लड़कियां शामिल हैं। प्रतियोगिता के बैडमिन्टन स्पर्धा में 4 लड़के और 4 लड़कियां तथा टेबल टेनिस स्पर्धा में 4 लड़के और 4 लड़कियां भाग लेंगी। 4 प्रतियोगी प्रोफेशनल क्विज प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। इस दल का नेतृत्व सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक गुप्ता कर रहे हैं। इस अवसर पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह तथा खेलकूद प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार जैफ भी उपस्थित रहे।
Follow Us!