बीकानेर, 7 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय की ऑफिसर्स काउंसिल की पांचवी बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी सदस्यों को नवगठित राजुवास एल्युमिनाई एसोसिएशन की बधाई दी एवं इसमें अधिक से अधिक स्नातकोत्तर एवं इंटर्नशिप छात्रों के नामांकन का निर्देश दिया। बैठक में शैक्षणिक सुधार हेतु परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, विद्यार्थियों को शोध कार्य हेतु आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने एवं विद्यार्थियों के हॉस्टल में सुविधाओं के विस्तार पर दिशा निर्देश प्रदान किये गये। कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों को आवंटित बजट को समय पर नियमानुसार उपयोग हेतु भी सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों हेतु जारी आर.जी.एच.एस. योजना को विश्वविद्यालय कर्मचारियों हेतु शीघ्र लागू करने हेतु निर्देश प्रदान किये। अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने बैठक के सभी एजेण्डा को सदस्यों के सामने रखा एवं उन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमंत दाधीच, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक डी.पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. अशोक गौड़ एवं डॉ. अशोक डांगी शामिल हुए। अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय, बस्सी, जयपुर प्रो. धर्म सिंह मीना एवं कार्यवाहक अधिष्ठाता, वेटरनरी महाविद्यालय, उदयपुर प्रो. एस.के. शर्मा ने बैठक में ऑनलाइन शिरकत की।
Follow Us!