एन.सी.सी. कैडेट्स ने आर्मी अटैचमेंट कैंप में लिया प्रशिक्षण

बीकानेर, 2 अगस्त। 1 राज. आर. एण्ड. वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के 15 कैडेट्स ने 12 दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैंप मेरठ में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ. देवेन्द्र सिंह दुहन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को जीवन में अनुशासन, समन्वय, एकता, समूह गतिविधियों आदि गुणों को समझने एवं सीखने का मौका मिला। डॉ. देवेन्द्र सिंह दुहन ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई से 2 अगस्त तक मेरठ में आयोजित आर्मी अटैचमेंट कैंप के दौरान कैडेट्स ने पीटी, घुड़सवारी, हथियार आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। 1 राज. आर. एण्ड. वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. यूनिट के हवलदार चन्द्रपाल प्रशिक्षण दौरान कैडेट्स के सहयोगी रहे।