बीकानेर 29 मार्च। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर के अन्तर्गत शुक्रवार को विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढवाला में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शर्मा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की समस्या आज शहर से लेकर गांव तक अपनी जडे जमा रही इससे समाज का कोई भी वर्ग अछूता नही है अतः इस समस्या का उन्मूलन आवश्यक है। नशा मुक्ति को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया।
Follow Us!