नवानियां, 25 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां, उदयपुर स्थित 2 राज. आर. एण्ड वी. रेजीमेंट में नामांकन हेतु महाविद्यालय के प्रथम स्नातक वर्ष के विद्यार्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) एस. सी. गोस्वामी ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन एवं एनसीसी का इसमें योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) आर.के. जोशी ने सभी विद्यार्थियों को आवेदन करने हेतु आग्रह किया। उन्होंने जीवन में सामंजस्य और एकता से काम का महत्व बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. सनवीर खातून, डॉ. सुनील अरोड़ा तथा डॉ. गोवर्धन सिंह ने एनसीसी का भविष्य निर्माण में योगदान पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सनवीर खातून ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!