जयपुर, 31 अक्टूबर, 2022। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर ‘‘एकता दिवस’’ मनाया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी के मार्गदर्शन में ‘‘एकता दौड़’’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अधिष्ठाता महोदया ने अपने सम्बोधन में बताया कि सरदार पटेल के अथक प्रयासों से ही एकीकृत भारत का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जूडे विभिन्न पहलूओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की अपील की। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Follow Us!