बीकानेर 17 जुलाई। उच्च शिक्षा में गुंणवत्ता सुधार हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग के अध्यक्षता में सोमवार को हइब्रिड मोड पर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान कुलपति प्रो. गर्ग ने तीनों संघटक महाविद्यालयों में अध्यनरत पी.जी. एवं पीएच.डी. विद्यार्थियों की विभागो में नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक कलैण्डर एवं पी.जी. रेगुलेशन अनुसार पाठ्यक्रम संचालन, शोध हेतु एडवाइजरी कमेटी का संकलन, गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य एवं अच्छी गुणवत्ता वाले जरनल में शोध पत्रों के प्रकाशनो हेतु विशेष सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन एवं शैक्षणिक सुद्दढ़ीकरण विद्यार्थियो के लिए आई.सी.ए.आर. एवं केन्द्रीय संस्थानो में वैज्ञानिक पदों हेतु चयन के साथ-साथ विभिन्न प्राईवेट कम्पनियों में भी उच्च पैकेज पर प्लेसमेंट एवं इन्टप्रेन्योरसिप में भी सहायक है। कुलपति ने शैक्षणिक सुधार एवं विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये। मीटिंग के दौरान अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज नवानियां प्रो. आर.के. नागदा, अधिष्ठाता स्नाकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, विभागाध्यक्ष एवं इन्चार्ज, पी.जी. एवं पीएच.डी. विद्यार्थी मौजुद रहे।
Follow Us!