बीकानेर 18 अक्टूबर। इण्डियन सोसाइटी ऑफ वेटरनरी फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी का तीन दिवसीय 23वां वार्षिक सम्मेलन आगामी 2 से 4 नवम्बर को वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर में “एकीकृत पशु स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली: अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में आयोजित होगा। कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग ने डीन-डारेक्टर एवं विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु गठित कमेटियों के समन्वयकों की मंगलवार को सम्मेलन की तैयारियों हेतु बैठक ली एवं सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न सुझाव व दिशा निर्देश प्रदान किये। प्रो. गर्ग ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दो सौ शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, पशुचिकित्सक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग ले रहे है एवं शोध कार्यों को प्रस्तुत करेंगे। इस वैज्ञानिक सम्मेलन से वेटरनरी फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी क्षेत्र में आधुनिक विकास, शोध विधियां, नई औषधियों पर अनुसंधान एवं नई चुनौतियों को जानने का अवसर मिलेगां। सम्मेलन, आयोजन सचिव डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा, सह-आयोजन सचिव डॉ. अशोक गौड़, डॉ, अमिता रंजन एवं कोषाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण सांखला की देखरेख में होगा।
Follow Us!