जयपुर, 18 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान के तहत् संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी की अगुवाई में सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध समस्त उच्च कुशल, कुशल, अर्द्ध कुशल एवं अकुशल कार्मिकों ने श्रम-दान कर संस्थान परिसर के मुख्य भवन, पशुचिकित्सा संकुल तथा इसके आस-पास के विभिन्न हिस्सों में सफाई की। अधिष्ठाता महोदया ने स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें इसे आज के दिन तक ही सीमित ना रखकर अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिये। आगे उन्होंने बताया कि स्वच्छता सिर्फ हमारे शरीर के बारे में नहीं होनी चाहिये, हमें अपने परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिये। अगर हम आज बेहतर स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में काम करते हैं तो इससे निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को मदद मिलेगी।
Follow Us!