बीकानेर 23 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव विविधता संरक्षण केन्द्र, बीकानेर द्वारा सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2023 के अवसर पर गांव गाढ़वाला एवं वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर कैंपस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पशु जैव विविधता संरक्षण संरक्षण केन्द्र के प्रभारी डॉ. मोहनलाल चौधरी ने बताया कि गांव गाढ़वाला के पशुपालकों को पशु जैव विविधता को महत्व, उपयोगिता एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। पशुपालकों को “जैव विविधता एक परिचय” पुस्तिका का वितरण भी किया गया तथा जैव विविधता एवं संरक्षण संबंधित चर्चा कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। पशुपालकों को वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए खनिज लवण के पैकेट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर पक्षियों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए पशुपालकों को पानी पीने के परिंडों का वितरण किया गया तथा वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर कैंपस में भी विभिन्न स्थानों पर पक्षियों हेतु पानी पीने के परिंडे लगाए गये। जैव विविधृता एवं संरक्षण कार्यक्रम में गाढ़वाला के 32 पशुपालकों ने शिरकत की एवं कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मोहन सारण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अरुण कुमार झीरवाल, डॉ. नरसी राम गुर्जर, डॉ. भानू एवं डॉ. मृणालिनी सारण का सहयोग रहा।
Follow Us!