जयपुर, 07 नवम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में सोमवार को अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने फीता काटकर कैन्टीन का शुभारंभ किया। कैन्टीन के उद्घाटन के पश्चात् अधिष्ठाता महोदया ने कहा कि कोविड महामारी के बाद स्वास्थ्य कारणों से कैन्टीन सुविधा लगभग दो वर्षो तक बन्द रही जिसके कारण विद्यार्थियों और कर्मचारियों को बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। अब उन्हें अल्पाहार के लिये संस्थान से बाहर जाने के जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई को लेकर कैन्टीन संचालक की सराहना करते हुए आगे भी स्वच्छता तथा खाने की उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद सभी ने कैन्टीन में जलपान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Follow Us!