अंतर महाविद्यालय खेलकूद-सांस्कृतिक प्रतियोगिता “स्पोकल-23” के दौरान हुए विभिन्न मुकाबले

बीकानेर 16 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय में चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-23” के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, लॉन-टेनिस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लडको की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, नवानियां एवं वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की टीम फाईनल में पहुंची है जबकि लड़कियों की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में पी.जी.आई.वी.ई.आर. एवं वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में फाईनल मुकाबला होगा। बेडमिंटन प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के लड़को एवं लड़कियों की टीमें विजेता रही है। इसी तरह टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, नवानियां के लड़को की टीम विजेता रही एवं वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की लडकियों की टीम विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज बीकानेर प्रथम एवं डेयरी विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वितीय स्थान पर रहा। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल एवं डॉ. सुनीता चौधरी, बैड़मिंटन प्रतियोगिता में डॉ. अशोक डांगी एवं डॉ. मंजु नेहरा, टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए डॉ. अनिल बिश्नोई एवं डॉ. तरूणा भाटी, बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु डॉ. साकार पालेचा एवं डॉ. रजनी अरोड़ा, लॉन टेनिस खेल हेतु डॉ. राजेश नेहरा, कब्बड़ी के लिए डॉ. प्रमोद धतरवाल एवं डॉ. मनीषा मेहरा, रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. तरूणा भाटी एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता के लिए डॉ. शेष असोपा समन्वयक रहे। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानियां ने बताया कि कब्बड़ी, लॉनटेनिस, रस्सा-कस्सी, बास्केटबॉल एवं एकलगान, समूहगान, एकलनृत्य एवं समूहनृत्य प्रतियोगिताए बुधवार को आयोजित की जायेगी।