जयपुर, 18 मई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर के 14वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने सभी को राजुवास के 14वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की प्रगति के लिये शिक्षक एवं विद्यार्थियों का मिलकर कार्य करना आवश्यक है। उनकी अगुवाई में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से राजुवास शब्द उकेरकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि हम राजुवास के सपनों को साकार करने के लिये दृढ़संकल्प है। इस अवसर पर संस्थान के कन्या छात्रावास परिसर में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों तथा उनसे संबंधित संकाय सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। संस्थान परिसर के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के लिये परिण्डे भी बाँधे गये ताकि पक्षियों को पेयजल सुगमता से उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. अशोक बैंधा एवं कार्यवाहक सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
Follow Us!