वेटरनरी मेडिसिन विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी हुए जबलपुर में सम्मानित
डॉ. जे.पी. कछावा को मिला “डॉ. बी.पी. जोशी” अवॉर्ड
बीकानेर, 15 अक्टूबर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पशुचिकित्सा औषधि विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी हाल ही में नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित वी.आई.पी.एम.कॉन.-2025 में सम्मानित हुए। इस सम्मेलन मे पशुचिकित्सा औषधि विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जे.पी. कछावा को “डॉ. बी.पी. जोशी” अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं डॉ. मनोहर सेन को उनके पशुचिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशंसा पत्र दिया। इसी क्रम में विभाग की छात्रा सोनाली सहरावत ने वाइल्ड लाइफ एवं एक्सोटिक एनिमल सत्र में शोध पत्र वाचन के लिए प्रथम पुरस्कार, रचना सोन ने कंपेनियन एनिमल मेडिसिन विषय पर प्रथम पुरस्कार तथा अनन्या परिहार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन “जलवायु संकट में पशुचिकित्सा में क्रांति पशु स्वास्थ्य के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग“ विषय पर आयोजित किया गया था।
Follow Us!