स्वाधीनता दिवस के 79वें पर्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण कर सलामी दी

कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

बीकानेर 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के 79वें पर्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण कर सलामी दी एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया एवं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन सम्पूर्ण भारत वासियों ने परतंत्रता की बेडियों से अपने आप को आजाद करवाया एवं स्वतंत्रता के सुख का अहसास किया। आज हमें हजारों कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्य रखने, देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने, हर एक देशवासी में राष्ट्रवाद का समावेश करने एवं देश के उत्तरोतर विकास में हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। कुलगुरु दीक्षित ने कहा कि देश को लम्बी परतंत्रता के बाद हमें आजादी हासिल हुई है। देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले विभिन्न संस्थानों में विभाजन की विभिषिका कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका उद्धेश्य आजादी का मूल्य समझना एवं देश की अखण्ड़ता को बनाये रखना है। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रसार एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियां का जिक्र अपने उद्बोधन में किया। आचार्य दीक्षित ने पशु अनुसंधान केन्द्रो पर देशी गौवंश संरक्षण, पशुपालको हेतु प्रसार गतिविधियां, संघटक महाविद्यालय जोधपुर में डिप्लोमा एवं स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने का जिक्र किया। कुलगुरु ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागो द्वारा पेंटेट हासिल करने, आर.पी.वी.टी. 2025 के सफल आयोजन की सभी को बधाई दी। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर के 16 अगस्त को 72 वें स्थापना दिवस की आगामी बधाई दी। आचार्य दीक्षित ने कहा कि पशुचिकित्सा शिक्षा एवं पशु विज्ञान के क्षेत्र में नवीन शोध, आविष्कारों, ज्ञानवर्धक, कौशल तकनीक का हस्तांतरण कर हमें प्रदेश की उन्नति, कल्याण एवं अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देना होगा। इस अवसर परं विश्वविद्यालय के अधिकारी, डीन-डॉयरेक्टर, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एन.सी.सी. केड्स एवं आम जन उपस्थित रहे। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। नीम, खेजड़ी, बकेन, गुलमोहर आदि पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों व अधिकारियों ने बड़े उत्साह में शामिल होकर पौधे रोपित किए एवं इनकी नियमित देखभाल एवं रक्षा का प्रण लिया। विद्यार्थियो एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
शैक्षणिक उत्कृटता हेतु विद्यार्थी हुए सम्मानित
बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. तृतीय वर्ष की मोनिका सहरन (प्रथम), सबा सज्जाद (द्वितीय) और बलवीर बिराट (तृतीय) को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया। बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. चतुर्थ वर्ष के खुशी हाडा (प्रथम), नंदिनी अग्रवाल (द्वितीय) एवं मुस्कान हाडा (तृतीय) को शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ. धर्मपाल, डॉ. गौरव सिसोदिया, रोहित कुमार पड़िहार, डॉ. यतेन्द्र सिंह सेंगर एवं डॉ. ओम प्रकाश छाबरवाल का सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट पद पर चयन हेतु सम्मानित किया गया। एन.सी.सी. कैडेट मनीष कुरी को गणतंत्र दिवस-2025 को नई दिल्ली परेड में भागीदारी हेतु सम्मानित किया गया। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर की आशु गुर्जर को तृतीय वर्ष में फार्माकोलॉजी विषय में उच्चतम अंक हासिल करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृति प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों एवं कर्मचारियो को भी सम्मानित किया गया।