वेटरनरी विश्वविद्यालय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

बीकानेर, 08 अगस्त। आगामी 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसका आयोजन गरिमामय एवं सुनियोजित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, डेकोरेशन, परिसर स्वच्छता, सांस्कृति कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रमों हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन एवं निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज थानवी, समन्वयक जनसम्पर्क प्रकोष्ठ डॉ. देवीसिंह राजपूत, एन.सी.सी. ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा, प्रभारी आई.यू.एम.एस. डॉ. अशोक डांगी, प्रभारी लेंडस्केप डॉ. देवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वेटरनरी महाविद्यालय में रक्त स्टेम सेल दान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 08 अगस्त। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के फैकल्टी हाउस में शुक्रवार को वेटरनरी महाविद्यालय एवं महावीर इंटरनेशनल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्त स्टेम सेल दान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दात्री स्टेम सेल दान रजिस्ट्री के निदेशक डॉ. योगेश मल्होत्रा एवं पीबीएम अस्पताल के सहायक आचार्य डॉ. पंकज टाटींया ने रक्त स्टेम सेल दान के महत्व पर व्याख्यान दिया जिसमें स्टेम सेल से जुड़ी प्रक्रिया और शोध आधारित तथ्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्टेम सेल डोनर हेतु 73 सैम्पल का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने टीम सहयोगी एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन महावीर इन्टरनेशनल संस्था के सह-निदेशक डॉ. आशु मलिक के निर्देशन में किया गया जिसमें श्रुति, चारू, नन्दीनी, रेनू, टोडरमल, भारती, कन्हैयालाल, नरेन्द्र आदि सहयोगी रहे। इस अवसर वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र
द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर, 08 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा शुक्रवार को हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमान हत्था, बीकानेर में छात्राओं हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र की प्रमुख अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान केंद्र के सह-अन्वेषक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने अस्पतालों से निकलने वाले जैविकीय अपशिष्ट का मानव स्वास्थ्य व वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की एवं जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट से होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव एवं जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट का कैसे उचित निस्तारण किए जाने के बारे में भी बताया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य श्री परमेश्वर स्वामी, कौशल यादव व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।