विश्व जूनोसिस दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
बीकानेर 05 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को विश्व जुनोसिस दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्धेश्य आमजन में पशुओं से मनुष्य में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को विद्यार्थियों हेतु “ज़ूनोसिस में रोगाणुरोधी प्रतिरोध : एक बढ़ती वैश्विक चिंता” विषय पर निबंध लेखन एवं “एक विश्व एक स्वास्थ्यः जूनोसिस को शुरू होने से पहले ही रोकें” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में डॉ. वैशाली, डॉ. देवेंद्र चौधरी एवं डॉ. हेमलता का सहयोग रहा। निबंध प्रतियोगिता में सुरभि ढाका व दिव्या सोनी प्रथम तथा मोहित कुमावत, युवराज राठी द्वितीय रहे एवं पोस्टर प्रतियोगिता में मोहत कुमावत व कीर्ति सुदेश प्रथम व ऋषिभा होलानी द्वितीय रहे।
Follow Us!