बीकानेर 30 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के तहत विद्यार्थियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला उपखण्ड, बीकानेर संजू शेखावत ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा का महत्व एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया और जागरूक व सचेत रहने को कहा। कार्यक्रम का आयोजन सहायक आचार्य डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा के निर्देशन में किया गया।
प्रो. आर.एस. पाल पंतनगर में हुए सम्मानित
बीकानेर 30 जून। सोसायटी फॉर एडवांसमेंट इन एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस (एस.ए.ए.ए.एस.), लखनऊ द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो. राहुल सिंह पाल को सम्मानित किया गया। सोसाइटी का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कृषि और सहबद्ध विज्ञान में चुनौतियां और अवसर : एक टिकाऊ भविष्य की ओर” विषय पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में हाल ही में 27 से 29 जून 2025 को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के आचार्य, प्रो. राहुल सिंह पाल को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। प्रो. पाल को यह अवार्ड उनके पशुपोषण क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु प्रदान किया गया।
Follow Us!