बीकानेर, 17 मई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर परिसर में कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित के कर कमलो से स्वच्छ पेय जल आपूर्ति हेतु जल संग्रहण कुण्ड़, पम्प हाऊस एवं 4 लाख लीटर क्षमता वाली नव निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण किया गया। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि पानी की टंकी के निर्माण से महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, स्टाफ क्वार्टर एवं पशु फार्म तक शुद्ध पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगा। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य भविष्य की संभावनाओं, आवश्यकताओं एवं सुनियोजित कार्ययोजना के तहत होना चाहिए जिससे बजट के सद्उपयोग के साथ-साथ आवश्यकताओं की पूर्ति भी सुनिश्चित होती है। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अरूंधति कन्या छात्रावास के नवीन भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि वर्तमान समय में वेटरनरी स्नातक में छात्राओं का प्रवेश रूझान बढ़ा है और लम्बे समय से कन्या छात्रावास की मांग चल रही थी। 20 कमरो के इस नवीन अरूंधति कन्या छात्रावास के निर्माण से विश्वविद्यालय में छात्राओ को स्वच्छ एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध हो पायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्तनियन्त्रक अरविन्द बिश्नोई, कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन एवं आई.सी.ए.आर. नोड़ल प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय, बीछवाल, प्रो. राहुल सिंह पाल, प्रभारी निदेशक कार्य (भू संपदा) डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Us!