बीकानेर 15 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं संम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2025-26) में प्रवेश राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आर.पी.वी.टी.-2025) के माध्यम से होगा। समन्वयक आर.पी.वी.टी. प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम (बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच.) में प्रवेश हेतु आर.पी.वी.टी. आयोजित की जा रही है जो कि 03 अगस्त (रविवार) को होगी। छात्रों के आवेदन के अनुरूप आर.पी.वी.टी. चार जिलों बीकानेर, जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर में आयोजित की जायेगी। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षो से स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश नीट स्कोर के माध्यम से लिए जा रहे थे परन्तु इस वर्ष से प्रवेश राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के द्वारा ही लिए जायेगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म 21 अप्रेल से भरने प्रारंभ हो गये है तथा फार्म जमा करवाने की अंतिम दिनांक 30 मई 2025 मध्यरात्री तक है एवं विलम्ब शुल्क के साथ जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 मध्यरात्री है। परीक्षा शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं प्रवेश संबन्धित अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।
Follow Us!