बीकानेर, 9 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र द्वारा बीकानेर जिले की विभिन्न कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रव्यापी संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केन्द्र, पशुपालकों एवं आम नागरिकों के लिए नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की श्रृंखला शुरू की गयी है। आगामी दिवसो में उपरोक्त संगठनो के स्वंयसेवको के लिए केन्द्र के द्वारा लगातार नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिह शेखावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको को ब्लैक आउट प्रक्रिया एंव बचाव की आपातकालीन पद्धतियो के बारे में विस्तृृत जानकारी प्रदान कर स्वंयसेवको की आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल भी आयोजित करवायी ताकि मानव जीवन एंव पशुधन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। डॉ.सोहेल मोहम्मद ने पशु बचाव तकनीक और संसाधनो के समुचित उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
Follow Us!