जयपुर, 23 अप्रेल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को “विश्व पशुचिकित्सा सप्ताह 2025” के तहत पोस्टर मेकिंग, एक्सटेम्पोर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। संस्था के साहित्यिक प्रभारी डॉ. स्वेता चौधरी के मार्गदर्शन में पोस्टर मेकिंग व एक्सटेम्पोर के लिए विद्यार्थियों को “पशु स्वास्थ्य के लिए टीम की आवश्यकता होती है” थीम दी गयी। पोस्टर मेकिंग का आयोजन डॉ. पवन मित्तल, डॉ. रेनु व डॉ. गायत्री गुर्जर द्वारा तथा मूल्यांकन डॉ. समिता सैनी, डॉ. भावना राठौड व डॉ. सर्जना मीणा के द्वारा किया गया। एक्सटेम्पोर का आयोजन डॉ. विष्णु कुमार विजय, डॉ. मोनिका व डॉ. बृृजेश नन्दा के द्वारा तथा मूल्यांकन डॉ. मोनिका करनानी, डॉ. अशोक बैंधा व डॉ. नवाव सिहं के द्वारा किया गया। साहित्यिक प्रभारी डॉ. स्वेता चौधरी ने बताया की पोस्टर मेकिंग व एक्सटेम्पोर में 30 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना दोनो कार्यक्रमो पोस्टर मेकिंग व एक्सटेम्पोर में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बंधित संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों तथा सहायकों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. निर्मल कुमार जेफ, संकाय सदस्य, छात्र एवं छात्राए उपस्थ्ति रहे। आज पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर व विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व तकनीकी सत्र का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना, अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया तथा शिक्षण संस्थाओं व पशु स्वास्थ्य से जुडी कम्पनियों को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया के श्री अजय शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रिय व्यवसाय प्रबधंक व उनकी टीम ने अपनी कम्पनी के पशु स्वास्थ्य संबधित विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया। विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया द्वारा छात्रों को सर्जिकल किट वितरित किये गए। कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके तीन विजेताओं को जोनल स्तर पर होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी, संकाय सदस्य, छात्र एवं छात्राए उपस्थ्ति रहे। मंच का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. निर्मल कुमार जेफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. सुरेश कुमार झिरवाल, प्रभारी पशुचिकित्सा क्लिनिक संकुल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!