एग्री एक्सपो-2025 जोबनेर में
वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी आयोजित
बीकानेर, 12 मार्च। प्रसार शिक्षा निदेशालय, वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (जयपुर) द्वारा 10 एवं 11 मार्च को आयोजित दो दिवसीय एग्री एक्सपो-2025 में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजुवास प्रदर्शनी स्टॉल में सैंकड़ो किसानों एवं पशुपालकों ने विभिन्न पशुपालन तकनीकी, देशी गौवंश के संरक्षण एवं चारा उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा, राजुवास, बीकानेर ने बताया कि प्रदर्शनी में गौ संवर्द्धन कार्यों, शिक्षा प्रसार, अनुसंधान एवं विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई किसानों एवं पशुपालकों हेतु उपयोगी नवीन तकनीकों एवं गतिविधियों को चार्ट, माडॅल, फ्लेक्स एवं अन्य प्रसार सामग्री के माध्यम से प्रदर्शित की गई। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, माननीय कृषि मंत्री, राजस्थान एवं किसान आयोग के अध्यक्ष श्रीमान सी.आर. चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया। प्रदर्शनी का आयोजन सहायक निदेशक प्रसार डॉ. संजय सिंह के निर्देशन में किया गया।
Follow Us!