कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया पशुपालन डिप्लोमा परीक्षा का अवलोकन
बीकानेर, 04 मार्च। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के अंतर्गत आयोजित द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम की चल रही वार्षिक परीक्षा के दौरान कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित में परीक्षा हॉल में जाकर अवलोकन किया एवं विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी परीक्षाओं को नियमित एवं नियमानुसार संचालित करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
https://mail.google.com/mail/u/2?ui=2&ik=10d61b0b8d&attid=0.7&permmsgid=msg-f:1825662431018864317&th=19560e4ee8a7cebd&view=att&disp=safe&realattid=f_m7ueg4fb6&zw
Follow Us!