गांव बम्बलू में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं
एवं प्रौढ़ शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम
बीकानेर 28 जनवरी। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव बम्बलू में मंगलवार को अविनाश भार्गव उपाध्यक्ष, बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति एवं निदेशक जन शिक्षण संस्थान श्री ओम प्रकाश सुथार के निर्देशन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं प्रौढ शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यलय में किया गया। शिविर में बालिका शिक्षा कि महत्ता एवं आवश्यकता को विस्तार से बताया और महिलाओं के लिए जन शिक्षण संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लिया। शिविर का प्रबंधन डॉ. मैना कुमारी, समन्वयक यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी, राजुवास, बीकानेर के द्वारा किया। इस शिविर के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी जन शिक्षण संस्थान महेश उपाध्याय, समाजसेवी तुलसीराम नायक, डॉ. विश्वास, डॉ. सत्यम्, डॉ. जगदीश तथा ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
Follow Us!