वेटरनरी विद्यार्थियों के हुए प्लेसमेंट साक्षात्कार
बीकानेर, 28 जनवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के बीकानेर इंटर्नशिप पूर्ण विद्यार्थियों का ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेज नारोडा, अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा वेटरनरी ऑफिसर पद पर प्लेसमेंट हेतु मंगलवार को साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। समन्वयक प्लेसमेंट सेल डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने नव स्नातक (इंटर्नशिप पूर्ण) विद्यार्थियों को ओरियंटेशन कर वेटरनरी क्षेत्र में रोजगार संभावना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के मैनेजर अंशुल अग्रवाल ने कम्पनी की कार्ययोजना, कार्यक्षेत्र एवं नियमों की जानकारी प्रदान की एवं 67 नव स्नातक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर प्लेसमेंट हेतु चयन किया गया।
Follow Us!