वेटरनरी विश्वविद्यालय
वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर की प्रतियोगिताओं
में एनसीसी यूनिट ने जीते 8 मेडल
बीकानेर, 22 जनवरी। वेटरनरी महाविद्यालय की 1 राज आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट ने वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर के तहत नई दिल्ली में आयोजित आर एंड वी यूनिटों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदक जीतकर देश में सभी एनसीसी यूनिटों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इतिहास कायम किया है। कमांडिंग आफिसर कर्नल देवेंद्र सिंह दुहन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अंडर ऑफिसर स्वर्णिका राठौर ने दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत, अंडर ऑफिसर अंश करनावत ने एक स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य तथा अंडर ऑफिसर मणिराज सिंघवी ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक सहित कुल आठ पदक जीते। इस यूनिट के सभी घोड़ों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये। एनसीसी यूनिट के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रति कुलपति एवं अधिष्ठाता प्रो. हेमंत दाधीच ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कमांडिंग अधिकारी, लेफ्टिनेंट सुनीता चौधरी, डॉ. अमित चौधरी, जेसीओ संजय यादव एवं समस्त एनसीसी स्टाफ के प्रयासों सराहना की।
Follow Us!