पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकुद एवं सास्कृंतिक सप्ताह का आगाज

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकुद एवं सास्कृंतिक सप्ताह का आगाज

जयपुर, 20 जनवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में खेलकुद एवं सास्कृतिंक सप्ताह उमंग 2025 का आगाज किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री कुष्ण कुमार विश्नोई, राज्य मंत्री खेल एवं युवा मामले, कौषल एवं रोजगार तथा उद्यमिता विभाग राज. सरकार, विषिष्ठ अतिथि प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, पूर्व कुलपति राजुवास बीकानेर, विषिष्ठ अतिथि प्रो. (डॉ.) सी.एस.शर्मा, अधिष्ठाता अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसन, प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., डॉ. वाई.पी.सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं खेलकुद प्रभारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। कार्यक्रम के स्वागत अभिभाषण में डॉ. धर्म सिंह मीना ने मुख्य अतिथि को संस्थान के उपलब्धियों की ओर ध्यान आर्कषित किया तथा संस्थान के विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु इंडोर स्टेडियम बनवानें की मांग रखी। कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि डॉ. विष्णु शर्मा ने पशुपालन के क्षेत्र में कौशल विकास की उन्नति हेतु माननीय राज्य मंत्री को क्रेन्द तथा राज्य सरकार के समक्ष कौशल विकास के नये क्रेन्द स्थापित करने की मंषा जाहिर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के. के. विश्नोई ने संस्थान की खेलकुद तथा कौशल विकास की जरूरतों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वाशन तथा संस्थान को इस प्रकिया हेतु पत्र व्यवहार करने का सुझाव दिया। अपने अभिभाषण में माननीय राज्य मंत्री ने खेलकुद के क्षेत्र में भारत का विश्व में परचम स्थापित करने वाले खिलाड़ियों को भी याद किया। श्री के. के. विश्नोई ने क्रेन्द तथा राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास हेतु शुरू किये गये संस्थान एवं कार्यक्रम से सभी को अवगत किया। संस्थान के खेलकुद प्रभारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने आगामी सात दिवसों तक आयोजित होने वाले विभिन्न खेलकुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिनदर्षिका से सभी आगन्तुकों को अवगत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाने वाले व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मन्च संचालन डॉ. बरखा गुप्ता द्वारा किया गया।