उप-शासन सचिव, पशुपालन विभाग का संस्थान में भ्रमण

स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.),जयपुर में श्रीमती संन्तोष करोल, उप-शासन सचिव, पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार ने बुधवार को भ्रमण किया। अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर जयपुर, प्रो.(ड़ॉ) धर्म सिंह मीना ने उप-शासन सचिव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा संस्थान में पशुपालकों एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं से उप-शासन सचिव को अवगत कराया। भ्रमण के दौरान उप शासन सचिव, ने संस्थान के विभिन्न विभागों तथा जुनोसिस प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा संस्थान के विभिन्न विभागों में उपलब्ध सुविधाओं एवं संकाय सदस्यों की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। इस दौरान उप-शासन सचिव ने पशु चिकित्सा संकुल में बहरोड़ तथा जोधपुर से रैफर किये गये पशुओं के उपचार से प्रभावित हुई। भ्रमण के दौरान उप-शासन सचिव ने मकर संक्राति के पर्व पर पतंगबाजी से घायल होने वाले पक्षियों की परामर्शी का विमोचन किया।
ैक
अधिष्ठाता