एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. कैडेट्स ने किया रक्तदान

बीकानेर, 29 नवम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. इकाई के युवा कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को रक्तदान दान शिविर में भाग लिया। कर्नल डी.एस. दुहन, कमान अधिकारी 1 राज. आर. एण्ड वी., बीकानेर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, बीकानेर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्य हेतु एन.एस.एस., एन.सी.सी. युवा कैडेट्स एवं स्टाफ ने आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर ले. डॉ. सुनीता चौधरी के नेतृत्व में हुआ। एन.सी.सी. युनिट के स्टाफ रसलदार संजय यादव, हवलदार चंद्रपाल एवं सुखविन्द्रपाल सिंह भी रक्तदान में प्रतिभागी रहे।