जयपुर, 22 नवम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशु चिकित्सा संकुल में शुक्रवार को इण्डियन इमियोनोलाजिकल लिमिटेड कम्पनी के द्वारा “बोवाईन ट्रॉपिकल थलेरियोसिस“ विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इण्डियन इमियोनोलाजिकल लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर डॉ. मधेस ने “बोवाईन ट्रॉपिकल थलेरियोसिस“ पर व्याख्यान दिया जिसके अन्तर्गत थलेरियोयिस बिमारी, लक्षण, उपचार एवं निवारण हेतु उपलब्ध वेक्सीन पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पशु प्रसुति एवं मादा रोग विभाग के प्रभारी तथा सहायक आचार्य डॉ. चन्द्रशेखर सारस्वत एवं इण्डियन इमियोनोलाजिकल लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर श्री जतिन्दर कुमार ने किया। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा संकुल के प्रभारी डॉ. वाई.पी. सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। व्याख्यान से संस्थान के स्नातक अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
Follow Us!