गुणवत्तायुक्त पशुचिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा पर समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 11 नवम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयों एवं विभिन्न इकाईयों द्वारा गुणवत्तापूर्ण पशुचिकित्सा शिक्षा एवं उपलब्ध सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों के डीन-डॉयरेक्टर की कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में हाइब्रिड मोड पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बैठक में अपने सुझाव देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को लघु एवं दीर्घकालीन प्लानिंग करके उसके अनुरूप कार्यों को सम्पादित करना होगा। कुलपति आचार्य दीक्षित ने क्लासरूम शैक्षणिक व्यवस्था को केन्द्रिकृत करने का भी सुझाव दिया ताकि सभी संघटक एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, गुणवत्तापूर्ण व्याख्यानों का लाभ उठा सकें। बैठक का समन्वय करते हुए अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि बैठक में उपस्थिति को केन्द्रित व्यवस्था से लागु करने का सुझाव दिया गया तथा पशुपालकों हेतु निःशुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाने हेतु भी विकल्प पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के करियर एड़वासमेट के तहत प्रमोशन, रिक्त शैक्षणिक पदों पर भर्तियेां पर चर्चा एवं सुझाव दिये गये। बैठक के दौरान वेटरनरी कौंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा प्रस्तावित स्टेर्ण्ड 2016 के तहत शिक्षण स्तर, उपलब्ध संसाधन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके तहत विद्यार्थियों की उपस्थिति, निर्धारित पाठ्यक्रमों का समय पर निस्तारण, परीक्षा सुविधा एवं तरीकों, उपलब्ध टीचिंग स्टाफ, प्रायोगिक सुविधा, वेटरनरी में हॉस्पिटल में मूलभूत एवं अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा, आउटडोर एवं इन्डोर चिकित्सा व्यवस्था, उपलब्ध संसाधन पर आवश्यक सुधार हेतु चर्चा एवं दिशा निर्देश प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त फैकल्टी एक्सेस प्रोग्राम, पारदर्शिता के साथ सभी जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध करवाने, विश्वविद्यालय में नवाचार केन्द्रों की स्थापना, डीजीलोकर स्थापित करने, एल्युमुनाई एसोसिएशन के प्रभावी उपयोग करने, ई-लर्निग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने, एनिमल स्पीसिज एवं विभिन्न रोगो की पृथक-पृथक गहन चिकित्सा इकाईयों को स्थापित करने पर सुझाव एवं दिशानिर्देश प्रदान किये गये। संबध एवं संघटक वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय के निदेशक एवं फैकल्टी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से जुडे एवं महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।