बीकानेर 15 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2024-25) में प्रवेश आवंटन हेतु अलग-अलग महाविद्यालयों में सीट आवंटन, प्रमाण-पत्र सत्यापन कर शुल्क जमा करवाने हेतु ऑफलाईन काउंसलिंग के लिए व्यक्तिगत रूप से बीकानेर वेटरनरी कॉलेज में बुलाया गया। चेयरमैन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के तीन संघटक महाविद्यालयों वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज, नवानिया उदयपुर एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के साथ-साथ सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थीयों को उनके नीट (यू.जी.) 2024 की मेरिट, ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फार्म में चुने महाविद्यालयों की प्राथमिकता एवं आरक्षित कोटे के आधार सोमवार व मंगलवार को प्रमाण-पत्र जांच एवं फीस जमा करवाने की प्रक्रिया की गई। ऑफलाईन काउंसलिंग उपरान्त तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में लगभग सभी सीटों पर प्रवेश दिया गया है। इसी तरह सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयों में भी प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की गई है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।
Follow Us!