बीकानेर 02 अक्टूबर। राजस्थान सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य दीक्षित ने संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शाे को अपने जीवन में अंगीकार कर एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाना चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता का जीवन में महत्व भी बताया। इस स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं सभी संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय प्रो. हेमंत दाधीच, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. प्रवीण बिश्नोई अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. राहुल सिंह पाल, निदेशक डीपी एमई भी मौजूद रहे एवं श्रम दान किया। इस स्वच्छता अभियान का आयोजन डॉ नीरज कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना और डॉ. मोहनलाल प्रभारी भू-सदृश्य इकाई के सहयोग से किया गया।
Follow Us!