जयपुर, 27 सितम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शुक्रवार को डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, सहायक आचार्य, पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विज्ञान विभाग, सी.वी.ए.एस., बीकानेर द्वारा राजुवास में पशुचिकित्सा नेत्र विज्ञानः एक नए युग की शुरूआत विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष पर संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने पशु शल्य चिकित्सा में पशु चिकित्सा नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. झीरवाल द्वारा नई पहल के रूप में शुरूआत करने की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ. वाई.पी. सिंह, पशुचिकित्सा संकुल विभाग के प्रभारी एवं सहायक आचार्य, पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विज्ञान विभाग, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने डॉ. झीरवाल द्वारा पशुचिकित्सा के क्षेत्र में शूक्ष्म शल्य चिकित्सा की जागरूकता एवं कैरियर विकास पर चर्चा की। संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
Follow Us!