स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित कुलपति आचार्य दीक्षित ने ली बैठक

बीकानेर, 12 अगस्त। आगामी 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में कुलपति आचार्य दीक्षित ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसका आयोजन गरिमामय एवं सुनियोजित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कुलपति आचार्य दीक्षित ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को माननीय प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को आमजन में प्रेषित करने एवं घर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, लाईट डेकोरेशन, परिसर स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रमों हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर विद्यार्थी कल्याण न्यास द्वारा 24 एवं 25 अगस्त 2024 को वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर में “पशुचिकित्सा एवं संबंधित विज्ञान की विकसित भारत 2047 बनाने की दिशा में भूमिका और योगदान“ विषय पर आयोजित प्रथम राष्ट्रीय वेटरनरी सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर व अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।