कुलपति प्रो. गर्ग ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

बीकानेर 06 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने मंगलवार को राजस्थान के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे़ से शिष्टाचार भेंट की एवं विश्वविद्यालय की पशुचिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा, प्रसार एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे़ को विश्वविद्यालय द्वारा किसानों एवं ग्रामिण युवाओं के हितार्थ आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनिकी हस्तांतरण, नवीन अनुसंधान के साथ-साथ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, वित्तीय सुद्दढ़ीकरण एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया। राज्यपाल महोदय ने कुलपति प्रो. गर्ग से राज्य में पशु संख्या एवं उत्पादन, राज्य में गौपालन एवं गौ प्रजनन नीति, संचालित कुल वेटरनरी महाविद्यालयों एवं अकादमिक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।