गाढ़वाला में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

बीकानेर, 26 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम गाढ़वाला में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभियान “एक पौधा मां के नाम“ के अन्तर्गत शुक्रवार को पौधारापेण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय में बहुत बड़ी चुनौती है जिसको अधिक से अधिक पौधे लगाकर कम किया जा सकता है। इसी के तहत आज गाढ़वाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में करंज, शीशम और सहजन के 50 पौधे लगाए गए तथा मातृशक्ति ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ग्रामवासी जगमाल रायका, चेनाराम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।