सम्मेलन दौरान हुए विभिन्न विमोचन

कार्यक्रम के दौरान जन संर्पक प्रकोष्ठ राजुवास द्वारा तैयार न्युजलेटर के नये अंक का विमोचन, पशु आपदा प्रबंधन तकनीकी केन्द्र द्वारा तैयार “तापघात से पशुओं का बचाव” विषय पर तैयार फोल्डर, पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण केन्द्र द्वारा तैयार फोल्डर का विमोचन किया गया। इस दौरान एल्यूमनि एसोसिएशन के ‘प्रतीक चिन्ह‘ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती मंजु गर्ग, श्रीमती अरूणा गहलोत, विश्वविद्यालय के डीन-डॉरेक्टर, सेवा निवृत शिक्षक, आई.सी.ए.आर. संस्थानो के वैज्ञानिक, पशुपालन विभाग बीकानेर के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा ने किया।