पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में वृह्त वृक्षारोपण कार्यक्रम

जयपुर, 11 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को ’’एक पेंड़ माँ के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ’एक विद्यार्थी एक पेंड़’ की संकल्पना के आधार पर कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच के मार्गदर्शन एवं प्रभारी लैंड़ स्केपिंग एवं प्लान्टेशन सेल डॉ. मुकेश चन्द पाराशर के दिशा निर्देशन में वृह्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्नातक एवं ए.एच.डी.पी. के विद्यार्थियों द्वारा पी.जी.आई.वी.ई.आर. के खो-नागोरियान एवं मुख्य परिसर में 300 वृक्ष लगाये गये। विद्यार्थियों ने जामुन, लेसुआ, खेजड़ी, जंगल जलेबी, गुलमोहर, कचनार एवं शीशम के वृक्ष लगा कर उनकी वर्ष भर देखरेख करने का संकल्प लिया।