जयपुर, 05 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, जयपुर के सौजन्य से संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच के मार्गदर्शन एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह के निर्देशन में भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखे से निपटने की क्षमता विषय पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूदृश्य और वृक्षारोपण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मुकेश चन्द पाराशर की देखरेख में संस्थान के शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश शालीग्राम सुराडकर के दिशा निर्देशन में खेल-कूद मैदान तथा पशुधन फार्म संकुल में ट्रेक्टर तथा जेसीबी द्वारा भू-समतलीकरण एवं साफ-सफाई की गई। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यिक समन्वयक डॉ. श्वेता चौधरी की उपस्थिति में संस्थान के 13 विद्यार्थियों ने भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखे से निपटने की क्षमता विषय पर निबंध के माध्यम से अपने विचार रखे।
Follow Us!