वेटरनरी विश्वविद्यालय का 15वां स्थापना दिवस शनिवार को

बीकानेर 16 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का 15वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक 18 मई (शनिवार) को मनाया जाएगा। बिहार एनिमल साइंस विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। डॉ. राजेश शर्मा (पूर्व आई.ए.एस.) सदस्य, राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, एनर्जी विभाग, राजस्थान सरकार तथा प्रो. ए.के गहलोत, पूर्व कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों एवं समस्त इकाईयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह के निर्देशन में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।